नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. कई प्रावेट कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन वैकेंसी के तहत अभ्यर्थी वेब डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग व मार्केटिंग समेत कई अन्य फील्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन विभिन्न पदों पर गुड रिलेशन्स इंडिया से लेकर रैंकिंग जैसी बड़ी कंपनी आपको घर बैठे काम करने का मौका दे रही है. अभ्यर्थी इन पदों पर नौकरी पा कर प्रति माह 10,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक कमा सकते हैं. नीचे 10 कंपनियों में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी की जानकारी दी गई है. अभ्यर्थी पूरी जानकारी पढ़ने के बाद अपनी योग्यता अनुसार अलग-अलग कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस सभी कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 है. इसके अलावा अभ्यर्थी इन पदों के लिए घर बैठे काम (Work From Home) कर सकते हैं.  


1. वेब डेवलपमेंट
- कंपनी - आई किड यू नोट
- ​सैलरी - 5,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/d8469e


2. कंटेंट राइटिंग
- कंपनी - आई किड यू नोट
- सैलरी - 5,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/02340f


3. कंटेंट क्रिएशन (फाइनेंस)
- कंपनी - इन्वेस्ट मिंडसेट
- सैलरी - 4,000 रुपए प्रति माह
- यहां से आवेदन करे - internshala.com/i/3fa99b


4. सोशल मीडिया मार्केटिंग
- कंपनी - गुड रिलेशन्स इंडिया
- सैलरी - 5,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/bd8d5a


5. कंटेंट डेवलपमेंट
- कंपनी - कुइजी
- सैलरी - 5,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/447b40


IB Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 766 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें डिटेल


6. लीड जनरेशन
- कंपनी - व्हूपर टेक्नोलॉजीस
- सैलरी - 8,000 रुपए प्रति माह 
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/2abbd8


7. बिजनेस डेवलपमेंट (सेल्स)
- कंपनी - चककिज्जा
- सैलरी - 5,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/794252


8. मार्केटिंग
- कंपनी - डिजिबिग
- सैलरी - 2,500-3000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/d9d1c2


9. टैली कॉलिंग
- कंपनी - रैंकिंग
- सैलरी - 8,000-12,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/3bcae5


10. सप्लाई चैन ऑपरेशन्स
- कंपनी - अकुरेस्ट कंसल्टिंग
- सैलरी - 12,000-15,000 रुपए प्रति माह
- यहां से करें आवेदन - internshala.com/i/ef66ad