नई दिल्ली: Career Tips: क्रिकेट की दुनिया ग्लैमर से भरी हुई है. भारत में इसकी लोकप्रियता काफी अधिक है. लोग प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिए क्लब से लेकर कोचिंग क्लासेस तक ज्वाइन करते हैं. हालांकि, अगर क्रिकेट दुनिया में करियर की बात की जाए, तो एक ऐसा भी ऑप्शन है, जहां बिना खेल ही एंट्री मिल सकती है. हम बात कर रहे हैं, फिजियो की. इस पद पर रहने वाले व्यक्ति को करोड़ों का पैकेज मिलता है. आइए जानते हैं कि फिजियो बनने के लिए क्या करना होता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें- Knowledge: क्या आप जानते हैं हवाई जहाज में भी होते हैं हॉर्न?  


फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए क्या करना होता है? 
फिजियोथेरेपिस्ट या शॉर्टफॉर्म कहें, तो फिजियो बनने के लिए 12वीं से ही ध्यान देना होता है. 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में पास होना चाहिए. इसके बाद स्टूडेंट्स फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में दो वर्ष का डिप्लोमा कर सकते हैं. इसके अलावा फिजियोथेरेपी में बैचलर्स डिग्री और संबंधित स्पेशियलाजेशन में मास्टर्स डिग्री भी मौजूद है.


क्रिकेट की दुनिया में फिजियो बनने के लिए क्या करना होता है? 
इसके लिए कुछ स्पेशल काम नहीं करना होता है. इसके लिए अनुभव की आवश्यकता होती है. अगर BCCI की बात करें, तो जब जरूरत होती है, तो आवेदन मांगे जाते हैं. इसमें लंबा-चौड़ा अनुभव मांगा जाता है. इसके बाद वर्किंग कमेटी की मीटिंग होती है. इंटरव्यू होता है और फिर किसी एक को इस पद सिलेक्ट किया जाता है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसकी शुरुआत किसी क्रिकेट क्लब या किसी अन्य खेल में बतौर फिजियो कर सकते हैं. क्योंकि जब BCCI ने Evan Speechly को फिजियो नियुक्त किया था, तो उनके पास रग्बी टीम का भी बहुत अधिक अनुभव था. आज कल IPL टीम और यहां तक की प्रोफेशनल खिलाड़ी पर्सनल फिजियो भी चुनते हैं. 


क्रिकेट के अलावा और कहां मिलती है नौकरी?
फिजियोथेरेपिस्ट की जरूरत सिर्फ क्रिकेट या खेल की है क्षेत्र में ही नहीं है.  सरकारी नौकरी में भी बड़ा अवसर उपलब्ध है. किसी भी सरकारी हॉस्पिटल या संस्थान या संबंधित किसी भी संगठन में फिजियोथेरेपिस्ट का पद ग्रुप 'सी' के स्तर  पर नियुक्ति होती है. इसमें चार अलग-अलग विभाग होते हैं- आर्थोपेडिक्स, न्यूरो, कार्डियो और फिजियो. इसके लिए भी आवेदन मांगे जाते हैं. लिखित परीक्षा होती और चयन किया जाता है. 


कितनी मिलती है सैलरी?
सरकारी नौकरी की बात करें, तो सैलरी में अनुभव और काम काफी फर्क है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  यहां 35000 महीने से लेकर 112400 तक सैलरी दी जाती है. वहीं, अगर BCCI की नौकरी की बात करें, तो यहां करोड़ों के पैकेज मिलते हैं. साल 2017 में BCCI ने Patrick Farhart को एक साल 2 महीने के काम के लिए 1.17 करोड़ रुपये दिए थे. बताया जाता है किसी खेल की दुनिया में फिजियो का औसत पैकेज भी 5.50 लाख तक होता है.