CET Exam 2022, Preparation of Haryana Govt: हरियाणा सीईटी परीक्षा में नकल रोकने और पेपर लीक की संभावना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलों में सिटी कॉर्डिनेटर भी नियुक्त किए जा चुके हैं. प्रत्येक जिले के लिए एनटीए ने ऑबजर्वर नियुक्त किए हैं. जिलों में आईएएस/एचसीएस अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित की जाएंगी. ये टीमें परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगी. वहीं, अभ्यर्थी की पहचान फेस ऑथेंटिकेशन से सत्यापित की जाएगी.  यहां जानें क्या इंतजाम किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवंबर को  है.  यह परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक चलेगी और शाम की शिफ्ट 3 बजे से 4:45 बजे तक चलेगी. हर शिफ्ट शिफ्ट में औसतन 2 लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे. सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 11 लाख 36 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें करीब 6 लाख 83 हजार पुरुष और करीब 4 लाख 38 हजार महिलाएं और  करीब 9700 दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल हैं. 


मिलेगी मुफ्त बस यात्रा सुविधा
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर जाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा फीमेल कैंडिडेट्स के साथ परिवार के सदस्य को भी यह सुविधा दी जाएगी. इसके लाभ लेने के लिए सहायक को अपने परिवार का पहचान पत्र साथ लाना होगा. हरियाणा सरकार करीब 13,700 बसों का इंतजाम करेगी. राज्य रोजवेड की सभी साधारण बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी.


एक जिले से दूसरे जिले और एक उपमण्डल से दूसरे उपमंडल तक कुल 82 रूट चिह्नित किए गए हैं. परीक्षार्थी 3 नवंबर से 4 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो/सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवाते हुए अपनी सीट नंबर सुरक्षित करें, ताकि परीक्षा के दिन कोई असुविधा न हो.


वहीं, शहरों में आवागमन की सुविधा के लिए सभी ऑटो रिक्शा यूनियन का सहयोग लेने की भी बात कही है. साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलों की समय सारिणी भी प्रदर्शित की जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आने-जाने में ट्रेन पकड़ने में कोई परेशानी न हो. 
 
ठहरने की होगी व्यवस्था
अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों के ठहरने का इंतजाम राज्य सरकारी द्वारा किया जाएगा.  इसके लिए जिलों में धर्मशालाएं चिह्नित कर ली गई हैं. 


अभ्यर्थी फीस स्टेटस पैंडिंग होने पर भी दे सकेंगे एग्जाम
कुछ अभ्यर्थियों ने रडिस्ट्रेशन के समय फीस का भुगतान तो किया था,लेकिन किसी तकनीकी खामियों के कारण उनकी फीस का स्टेटस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के डाटाबेस में दर्ज नहीं हो पाया. ऐसे अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाएगी.


ऐसे अभ्यर्थी अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाएं. ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर अपनी शिफ्ट के समय से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा,  ताकि उन्हें प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किए जा सकें. 


ऐसे अभ्यर्थी जिनके एडमिट कार्ड पर फोटो मिसमैच की गड़बड़ी हुई है, उनके लिए भी परीक्षा केंद्रों पर अलग से काउंटर और लाइन की व्यवस्था की जाएगी.