Chandigarh Housing Board Vacancy 2022: चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, चंड़ीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (Chandigarh Housing Board) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. हाउसिंग बोर्ड ने विभिन्न टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर, क्लर्क समेत अन्य के कुल 89 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति  के कैडेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस 400 रुपये ही देने होंगे. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 4 नवंबर 2022 हैं. 


आवेदन करने की अंतिम तिथि
चंड़ीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा की जा रही कुल 89 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 है.


आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
जूनियर इंजीनियर और क्लर्क  के इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र आवेदन की लास्ट डेट को 18 साल से कम और 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों के सबसे पहले ऑफिशियल भर्ती पोर्टल chb.chdadmnrectt.in पर जमा करना होगा.
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल के जरिए लॉगइन कर एप्लीकेशन सबमिट करें. 
इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ ऐसे  अभ्यर्थी 4 नवंबर तक तय आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे, जिन्होंने 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया होगा. 


जरूरी शैक्षणिक योग्यता 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. 
इसके अलावा न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश  कंप्यूटर  टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए.
वहीं, अभ्यर्थी न्यूनतम 80 घंटे की ड्यूरेशन का कंप्यूटर कॉन्शेप्ट कोर्स किया होना चाहिए. 


CHB भर्ती 2022 नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


CHB भर्ती 2022 आवेदन लिंक  के लिए यहां क्लिक करें