CISF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. अगर आपने अब तक सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए अप्लाई नहीं किया है तो फौरन कर दें. दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स 22 फरेवरी 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर पूरी कर सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CISF Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स 
सीआईएसएफ की इस भर्ती के तहत कुल 451 पदों को भरा जाना है. इनमें कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पद शामिल हैं.  


CISF Recruitment 2023: लास्ट डेट
इस भर्ती के तहत इच्छुक कैंडिडेट्स 22 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


CISF Head Constable 2022: जरूरी योग्यता
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. 
साथ ही कैंडिडेट्स के पास हैवी मोटर व्हीकल, ट्रांसपोर्ट व्हीकल या फिर लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साइकिल ड्राइविंग का तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
मेल कैंडिडेट्स की ऊंचाई 165 सेमी और फीमेल कैंडिडेट्स की ऊंचाई 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. 


CISF Head Constable 2022: आयु सीमा
सीआईएसएफ के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है, हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है. 


CISF Head Constable 2022: आवेदन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. बता दें कि रिजर्व कैटेगरी और सभी फीमेल कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. 


CISF Head Constable 2022: सैलरी
सीआईएसएफ भर्ती के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर पे-मैट्रिक्स लेवल 3, पे स्केल 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 


CISF Head Constable 2022: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं. 
इसके बाद लॉगइन पेज पर क्लिक करें.
अब 'नया रजिस्ट्रेशन' बटन पर क्लिक करें.
मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
अब 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं