दीपावली पर केजरीवाल सरकार का सफाई कर्मियों को तोहफा, नियमितीकरण का किया एलान
जानकारी के मुताबिक उत्तरी निगम में वर्ष 1998 से मार्च 2003 तक कार्य पर लगाए गए एवजीदार सफाई कर्मचारियों को 18-19 साल से स्थायी नहीं किया जा रहा था.
नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाली सरकार ने दीपावली से सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उत्तरी दिल्ली के करीब 6000 से अधिक एवजीदार सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण करने का एलान किया है. इन सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण चरणबद्ध तारीके से किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कर्मचारी पिछले कई वर्षों से अस्थायी तौर पर कार्य कर रहे थे. केजरीवाल सरकार के इस फैसले से सफाई कर्मचारी काफी खुश हैं.
जानकारी के मुताबिक उत्तरी निगम में वर्ष 1998 से मार्च 2003 तक कार्य पर लगाए गए एवजीदार सफाई कर्मचारियों को 18-19 साल से स्थायी नहीं किया जा रहा था. नियमितीकरण को लेकर ये सफाई कर्मचारी कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके थे. इस बार भी वो दीपावली से पहले प्रदर्शन किए थे. जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है.
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक सफाई कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से पक्का किया जाएगा. पहले चरण में 500 एवजीदार सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाना है. इनमें 157 सफाई कर्मियों को स्थायी होने के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. ये सभी कर्मचारी डेम्स विभाग में कार्यरत हैं.
WATCH LIVE TV