DRDO Notice Regarding CEPTAM 10: डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट है. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है उसके लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने 1901 सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्निशियन-ए के पदों से संबंधित एक नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक इस भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में से ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है, जिनके एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन  (Defense Research and Development Organization) द्वारा 14 अक्टूबर 2022 को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नोटिस के अनुसार कुल 2357 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिनके आवेदन या तो निरस्त या नामंजूर किए गए हैं. आपको बता दें कि डीआरडीओ के टेक्निकल कैडर (DRTC) में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरु हुई थी, जो 23 सितंबर 2022 तक चली थी. 


इस कारण से किए गए हैं कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन रिजेक्ट
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने ऐसे आवेदनों को ‘एक ही विषय के लिए कई आवेदन’ और ‘डाटा/फोटो अमान्य’ कारणों के चलते रिजेक्ट किए हैं. हालांकि, डीआरडीओ ने कुछ एप्लीकेशन की स्थिति में एक्सेप्ट किए गए एप्लीकेशन नंबर भी रिलीज किए हैं. 


इस लिंक के जरिए अभ्यर्थी चेक कर सकतें हैं नाम  
जिन कैंडिडेट्स ने डीआरडीओ सेप्टम 10 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा है वो वेबसाइट ceptam10.com पर उपलब्ध किए गए लिंक के जरिए अपना नाम और एप्लीकेशन नंबर देख सकते हैं. 


आपको बता दें कि डीआरडीओ सेप्टम 10 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास एक और मौका है. दरअसल, डीआरडीओ ने जिन कैंडिडेट्स के एप्लीकेशन रिजेक्ट हुए हैं उन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चुनौती देने का एक मौका दिया है. 


इस डेट तक कर सकते हैं ईमेल
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार सभी 2357 अभ्यर्थी आवेदन निरस्त किए जाने के उल्लेखित कारण के विरूद्ध अपने साक्ष्य भेज सकते हैं. ऐसे कैंडिडेट्स के पास अपने आवेदन को लेकर चुनौती से संबंधित ईमेल करना का समय 20 अक्टूबर 2022 तक है. 


इस ईमेल एड्रेस पर भेजें साक्ष्य 
अभ्यर्थियों ये साक्ष्य संगठन द्वारा जारी की गई ईमेल आईडी helpdesk@ceptam10.com पर मेल करना होगा. साथ ही अभ्यर्थियों को इस मेल के सब्जेक्ट बार में “Challenge Against Rejected Application” लिखना होगा.


रिजेक्टेड एप्लीकेशन फॉर्म की लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें