DRDO CEPTAM Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही शानदार मौका है. दरअसल, डीआरडीओ (Defense Research and Development Organization) में बंपर भर्ती की जा रही है. डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स पूरी डिटेल के लिए डीआरडीओ की वेबसाइट www.drdo.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1061 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसमें सीईपीटीएएम ने स्टेनोग्राफर ग्रेड I (Stenographer Grade I), जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर (Junior Technician Officer), स्टेनोग्राफर ग्रेड II (Stenographer Grade II), एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए (Administrative Assistant A), स्टोर असिस्टेंट ए (Store Assistant A), सिक्योरिटी असिस्टेंट ए (Security Assistant A), व्हीकल ऑपरेटर ए (Vehicle Operator A), फायर इंजन ड्राइवर ए (Fire Engine Driver A) और फायरमैन (Fireman) के रिक्त पदों को भरा जाना है. 


आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
डीआरडीओ सीईपीटीएएम भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से होने जा रही है.
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 7 दिसंबर 2022 तक आवेदन करने का समय मिलेगा.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड I - लेवल 6 - 35400–112400 रुपये 
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर - लेवल 6 - 35400–112400 रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड II - लेवल 4 - 25500-81100 रुपये
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए- लेवल 2 - 19900–63200 रुपये
स्टोर असिस्टेंट ए- लेवल 2 - 19900–63200 रुपये
सिक्योरिटी असिस्टेंट  ए- लेवल 2 - 19900–63200 रुपये
व्हीकल ऑपरेटर ए- लेवल 2 - 19900–63200 रुपये
फायर इंजन ड्राइवर ए- लेवल 2 - 19900–63200 रुपये
फायरमैन - लेवल 2 - 19900 – 63200 रुपये


आयु सीमा
डीआरडीओ में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है. 


ऐसे किया जाएगा कैंडिडेट्स का सेलेक्शन
टियर-1 कैंडिडेट्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.
टियर-2 ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट आदि क्लियर करना होगा. 
टियर-3 कैंडिडेट्स को डिस्क्रिप्टिव पेपर में शामिल होना होगा.