Jharkhand Politics: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप, कहां- झारखंड के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2456292

Jharkhand Politics: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप, कहां- झारखंड के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार

Jharkhand Politics: बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से सवाल किया है कि आखिर ये राज्य की बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की राशि क्यों नहीं जारी कर रहे हैं. 

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर आरोप, कहां- झारखंड के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार

Jharkhand Politics: रांची: कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है. कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहिए कि राज्य की बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की राशि क्यों नहीं जारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के हजारीबाग का दौरा करेंगे और इस दौरान धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करने के अलावा 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें: Prashant Kishor Profile: कौन हैं प्रशांत किशोर? जिन्होंने रणनीतिकार से नेता तक का तय किया सफर, अब लॉन्च कर रहे अपनी पार्टी

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज जब प्रधानमंत्री झारखंड में हैं तब उन्हें इन सवालों के जवाब जरूर से देना चाहिए. वह झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ क्यों नहीं जारी कर रहे हैं? प्रधानमंत्री झारखंड के 8 लाख लोगों को घर देने के अपने वादे को पूरा क्यों नहीं कर रहे हैं? वे इंजीनियरिंग कॉलेज कहां हैं जिनका प्रधानमंत्री ने 2014 में वादा किया था?’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार पर अभी भी झारखंड का कोयला रॉयल्टी और केंद्रीय योजना लाभ का लाखों करोड़ रुपये बकाया है. झारखंड में, कोयला खदानें कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनियों द्वारा संचालित की जाती हैं, जिन पर राज्य सरकार का भारी पैसा बकाया है.’’ 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Garima Parihar: टीवी की इस अभिनेत्री का भोजपुरी में बज रहा डंका, पावर स्टार पवन सिंह के साथ बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल

रमेश के अनुसार, भूमि मुआवजे के 1,01,142 करोड़ रुपये, और धुले हुए कोयले की रॉयल्टी के 2,500 करोड़ रुपए का बकाया भी लंबित है. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष शासित राज्यों में भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ 

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री के पसंदीदा नारे सबका साथ, सबका विकास का क्या हुआ? झारखंड और वहां के लोगों को जो 1,36,042 करोड़ रुपये देने हैं, वे कहां हैं?’’ 

इनपुट - भाषा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news