DRDO Junior Research Fellow 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) में फेलोशिप का शानदार अवसर है. दरअसल, डीआरडीओ (DRDO) ने टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लैब (TBRL) चंडीगढ़ में जूनियर रिसर्च फेलो (Junior Research Fellow) पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि इस फेलोशिप के लिए इंटरव्यू नवंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए योग्यता
इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ने कैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री फर्स्ट डिवीजन में पास की हो और कैंडिडेट्स के पास वैलिड यूजीसी नेट योग्यता होना चाहिए. 


वैकेंसी डिटेल व डेट
इंटरव्यू की तारीख 1 नवंबर 2022 है. भर्ती कुल 3 पदों पर की जानी है.


जूनियर रिसर्च फेलो - मैकेनिकल इंजीनियरिंग
वैलिड नेट/गेट के साथ ही फर्स्ट डिवीजन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग. वहीं, बीई/बीटेक या ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल दोनों में फर्स्ट डिवीजन के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक की डिग्री होना चाहिए. 


वैकेंसी डिटेल व डेट
पदों की संख्या 4 है और इंटरव्यू 2 नवंबर 2022 को होना है.


जूनियर रिसर्च फेलो - इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक में फर्स्ट डिवीजन और वैलिड नेट/गेट होनी चाहिए. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में एमई/एम.टेक के साथ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर फर्स्ट डिवीजन पास की डिग्री होनी चाहिए. 


वैकेंसी डिटेल व डेट
वैकेंसी की संख्या 1 है और इंटरव्यू की तारीख 3 नवंबर 2022 है.


जूनियर रिसर्च फेलो - फिजिक्स
इन पदों के लिए वैलिड नेट के साथ फर्स्ट डिवीजन में फिजिक्स में मास्टर्स की डिग्री होना चाहिए. 


वैकेंसी डिटेल व डेट
इंटरव्यू की तारीख 4 नवंबर 2022 है और पदों की संख्या 3 है.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र वॉक-इन-इंटरव्यू की डेट को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को 5 साल और ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट दी गई है. 


यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन देखें