नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) की तरफ से साइंटिस्ट के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के तहत साइंटिस्ट के 58 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आरसीए की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2022 तय की गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल
1. साइंटिस्ट सी - 34 पद
2. साइंटिस्ट डी - 15 पद
3. साइंटिस्ट ई - 6 पद
4. साइंटिस्ट एफ - 3 पद


शैक्षिक योग्यता
डीआरडीओ में साइंटिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता आदि की जानकारी के लिए नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.    


यहां देखें: DRDO RAC Scientist Recruitment Notification


अधिकतम आयु सीमा
1. साइंटिस्ट सी - 35 साल
2. साइंटिस्ट डी - 45 साल
3. साइंटिस्ट ई - 45 साल
4. साइंटिस्ट एफ - 50 साल


DU; लक्ष्मीबाई कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए जमा करने होंगे. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. 


चयन प्रक्रिया
डीआरडीओ आरएसी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के बेसिस पर किया जाएगा. हालांकि, अगर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है, तो अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.