नई दिल्ली : दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने टीचर (प्राइमरी) फाइनल रिजल्ट 2018 जारी कर दिया है. डीएसएसएसबी की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जारी किया गया है. इसके माध्यम से 4366 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. डीएसएसएसबी की तरफ से उन 8753 उम्मीदवारों को ई-डोजियर अपलोड करने लिए बुलाया गया था जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल 3711 उम्मीदवारों का चयन किया गया
गौरतलब है कि डीएसएसएसबी ने कुल 3711 उम्मीदवारों का चयन किया है. चयनित उम्मीदवारों में से 1286 अनारक्षित वर्ग के हैं, 980 ओबीसी वर्ग के हैं, 616 एससी कैटेगरी से हैं, एसटी वर्ग से 659, शारीरिक दिव्यांग कैटेगरी से 58 और पीएच- ओएचई वर्ग के 112 उम्मीदवार हैं. 3711 उम्मीदवारों के चयन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.


345 आवेदक दस्तावेज अपलोड करें
DSSSB ने ऐसे 345 आवेदकों की सूची भी जारी कर दी है, जिन्होंने ई-डॉजियर जरिये अपने डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किए हैं. ऐसे उम्मीदवारों 5 से 14 अप्रैल तक अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें. आयोग की तरफ से 156 उम्मीदवारों को रिजेक्ट कर दिया गया है. सीधे रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें