DU Assistant professor Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में जॉब करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार खबर है. जी हां, ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रोफेसर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने पीएचडी नहीं किया है उनके लिए भी अच्छा मौका है. दरअसल, डीयू में अब बिना पीएचडी के भी प्रोफेसर्स की नियुक्तियां की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती के लिए डीयू ने नोटिफिकेशन भी रिलीज कर दिया है. डीयू से संबद्ध कुछ कॉलेजों में फैकल्टी की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर कुल 319 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए देश भर के योग्य कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. 


सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के तौर पर 57,700 रुपये मैट्रिक्स लेवल -10 (सातवें वेतन आयोग) के अनुसार मिलेगा. साथ ही समय-समय पर डीयू के नियमों के तहत स्वीकृत सामान्य भत्ता मिलेगा. इस लिहाज से देखा जाए तो कैंडिडेट्स को  6 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा. 


इन कॉलेजों में होनी है भर्ती
1. माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेन
कुल पद
17 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 96 है.


आखिरी तारीख
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख  11 नवंबर 2022 या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह तक कर सकते हैं.


2. विवेकानंद कॉलेज
कुल पद 

13 विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के  कुल 76 रिक्त है.


आखिरी तारीख
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख  11 नवंबर 2022 या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह तक कर सकते हैं.


3.मिरांडा हाउस
कुल पद 

18 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 78 है.


आखिरी तारीख
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2022 तक या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से दो सप्ताह के अंदर कर सकते हैं. 


4.पीजीडीएवी कॉलेज
कुल पद 

9 विभागों में  कुल  46 रिक्त पदों को भरा जाएगा. 


आखिरी तारीख
आवेदन की लास्ट डेट 7 नवंबर 2022 या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के अंदर आवेदन कर सकते हैं. 


5.शिवाजी कॉलेज
कुल पद 

18 विभागों में रिक्त पदों की कुल संख्या 101 है.


आवेदन की आखिरी तारीख
आवेदन की लास्ट डेट 7 नवंबर 2022 या रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के अंदर आवेदन कर सकते हैं.