नई दिल्ली:  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ताजा आंकड़ों के अनुसार संगठित या औपचारिक क्षेत्र में मार्च, 2019 में शुद्ध रूप से 8.14 लाख नौकरियों का सृजन हुआ. फरवरी में 7.88 लाख नयी नौकरियां मिली थीं. वर्ष 2018-19 में 67.59 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. नौकरी के ये आंकड़े कर्मचारियों के EPFO में अंशदान के विश्लेषण पर आधारित हैं. इन आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान EPFO में कुल मिला कर 15.52 लाख नए सदस्य जुड़े. EPFO अप्रैल, 2018 से नौकरी के आंकड़े जारी कर रहा है. इसमें सितंबर, 2017 से शुरू हुई अवधि के आंकड़े शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 से 25 साल के आयुवर्ग के लोगों को मिली ज्यादा नौकरियां
मार्च, 2019 में सबसे अधिक नौकिरयां 22 से 25 साल के आयुवर्ग के लोगों को मिली. इस वर्ग के लेगों के लिए 2.25 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. इसके बाद 18 से 21 साल के आयु वर्ग में रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. वित्त वर्ष 2018-19 में 8.31 लाख के आंकड़े के साथ नौकरियों में बढ़ोतरी का सबसे ऊंचा आंकड़ा जनवरी, 2019 में रहा. पिछले माह जारी प्रारंभिक आंकड़ों में जनवरी,19 का यह आंकड़ा 8.94 लाख बताया गया था. 


3 तरह के होते हैं Provident Fund, जानें तीनों के बीच अंतर और कितना मिलता है लाभ


अप्रैल, 2019 में जारी नौकरियों के आंकड़ों में मार्च, 2018 के आंकड़ों में बड़ा संशोधन किया गया है. इसमें नौकरियों के अवसरों में 55,934 की कमी दिखाई गई है. इस कमी के बारे में EPFO ने कहा कि मार्च के आंकड़े नकारात्मक इसलिए हैं कि माह के दौरान काफी सदस्य इससे बाहर हुए हैं. 


EPFO में सक्रिय सदस्यों की संख्या 6 करोड़
EPFO ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं और कर्मचारियों के आंकड़ों का अद्यतन एक सतत प्रक्रिया है. इन अनुमानों में अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हैं जिनका योगदान संभवत: पूरे साल के लिए नहीं होता है. सदस्यों के आंकड़ों को आधार पहचान से जोड़ा गया है. EPFO संगठित या अर्द्धसंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा कोष का प्रबंधन करता है. इसके सक्रिय सदस्यों की संख्या छह करोड़ है.