नई दिल्लीः Gujarat Energy Transmission Corporation Limited (GETCO): गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GETCO) ने इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट (जूनियर इंजीनियर) (Electrical Assistant, Juniour Engineer) की पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए. 352 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया कि 18 जून से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होगी. आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए करें आवेदन (GETCO Vacant Post)



योग्यता (GETCO Eligibility)
उम्मीदवार B.E/B.Tech डिग्री धारक होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप GETCO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सर्च कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः- RCRB: 503 पदों पर निकली Vacancy, यहां जानें एप्लीकेशन प्रोसेस समेत अन्य डिटेल्स


उम्र सीमा (GETCO Age Limit)
एप्लीकेशन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु सीमा 35 साल जरूरी है. वहीं EWS/SC/ST/सामाजिक और शैक्षणिक तौर से पिछड़े (SEBC) कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए उम्र सीमा 40 साल रखी गई. 


सेलेक्शन प्रक्रिया (GETCO Selection Process)
एप्लीकेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा. फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर सेलेक्शन फाइनल होगा. 


यह भी पढ़ेंः- Bihar TET News: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब बस एक बार पास करना होगा टीईटी


एप्लीकेशन फीस (GETCO Application Fees)


  • Genral/OBC - 500 रुपए

  • Scheduled Caste/Scheduled Tribe - 250 रुपए


सैलरी (GETCO Salary)
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 37,000 रुपए तक की तनख्वाह दी जाएगी. 


जरूरी तारीखें (GETCO Important Dates)


  • आवेदन शुरू (Application Start) - 18 जून 2021

  • लास्ट डेट (Last Date)- 8 जुलाई 2021


ऐसे करें आवेदन (How to Apply GETCO)
नौकरी करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट getcogujarat.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः- Success Tips: चाहते हैं सफल करियर, तो रतन टाटा की इन बातों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए


यह भी पढ़ेंः- इंडियन कोस्ट गार्ड गार्ड में 350 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं/12वीं पास करें आवेदन


WATCH LIVE TV