ITI पास युवाओं के लिए रेलवे में अप्रेंटिस का अच्छा मौका, इस तरह करें आवेदन, जानें आखरी तारीख
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3591 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2021 तक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में एक अच्छा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 3591 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2021 तक कर सकते हैं.
Railway 2021 Bharti: 3378 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं/ITI पास करें अप्लाई
जरूरी तारीख
नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं. इसकी आखरी तारीख 24 जून 2021 है.
किस पदों पर भर्ती
RRC के नोटिफिकेशन के मुताबिक फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, कारपेंटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, रेफ्रिजरेटर एंड एसी मैकेनिक, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन और स्टेनोग्राफर ट्रेड में ITI कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन के योग्य हैं.
उम्र सीमा
आवेदकों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- st/sc और दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे की वेबसाइट https://www.rrc-wr.com पर जाना होगा. यहां आपको भर्ती नोटिफिकेश दिख जाएगा.