Job Alert: असम में विभिन्न सेवाओं के लिए निकली 793 पदों पर भर्ती, 26 जनवरी है आवेदन का लास्ट चांस
APSC CCE Recruitment 2022: असम में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है. ऐसे में जो युवा सरकारी वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब तक APSC CCE के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे जल्दी से अप्लाई कर दें.
APSC CCE Recruitment 2022 Application Last Date: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका है. दरअसल, असम लोक सेवा आयोग की ओर से कंबाइन कॉम्पिटिशन एग्जाम (APSC CCE) 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 793 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और अब यह समाप्त होने जा रही है.
कैंडिडेट्स असम पब्लिक सर्विस कमीशन की इस भर्ती के लिए कल तक ही आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने अब तक फॉर्म नहीं भरे हैं, वे युवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के लिए इस लिंक apscrecruitment.in/#/auth/landing पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
लास्ट डेट
विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए होने वाले कंबाइन कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 26 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 793 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के तहत राज्य के विभिन्न सरकारी विभाग जैसे असम सिविल सर्विस, पुलिस सर्विस, लेबर ऑफिसर, जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर समेत विभिन्न सेवाओं के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
असम लोक सेवा आयोग कंबाइन कॉम्पिटिशन एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा के छूट दी गई है.
SC/STP/STH कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 की साल की छूट है.
0BC/MOBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 3 साल की छूट दी गई है.
बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए (PwBD) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 10 साल की छूट मिली है.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 250 रुपये प्लस 40 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 18 प्रतिशत टैक्स यानी 7.20
एससी/एसआर/ओबीसी/एमओबीसी - 150 रुपये 40 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 18 प्रतिशत टैक्स यानी 7.20
बीपीएल कैंडिडेट्स - 40 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 18 प्रतिशत टैक्स यानी 7.20
पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स - 40 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 18 प्रतिशत टैक्स यानी 7.20
फीमेल कैंडिडेट्स - 40 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 18 प्रतिशत टैक्स यानी 7.20
मार्च में होगा प्रीलिम्स का आयोजन
नोटिस के अनुसार असम सीसीई 2022 का प्रीलिम्स एग्जाम 26 मार्च 2023 को आयोजित किया जाएगा. जबकि, मेन्स का आयोजन जुलाई या अगस्त 2023 में किया जाएगा.