Jobs 2022: भारतीय पशुपालन विभाग में डेवलपमेंट ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें अप्लाई
Government Jobs 2022: बीपीएनएल ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार ये भर्तियां डेवलपमेंट ऑफिसर, एनिमल अटेंडेंट समेत कुल 2106 विभिन्न पदों पर की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 24 नवंबर 2022 से हो चुकी है.
Government Jobs 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो भारतीय पशुपालन विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं, उनके पास अच्छा मौका है. दरअसल, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. विभाग ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट्स बीपीएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
भारतीय पशुपालन विभाग की ओर से कुल 2106 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के जरिए डेवलपमेंट ऑफिसर के 108 पद, असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर के 324 पद, एनिमल अटेंडेंट के 1620 पद, एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर के 33 पद और डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 21 पदों को भरा जाना है.
जरूरी योग्यता
डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए ग्रेजुएशन के साथ मार्केटिंग का अनुभव जरूरी होना चाहिए.
एनमिल अटेंडेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास हो. मार्केटिंग में डिप्लोमा होल्डर्स को वरीयता दी जाएगी.
वहीं, अन्य पदों के लिए 12वीं पास होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
डेवलपमेंट ऑफिसर- 945 रुपये
असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर - 828 रुपये
एनिमल अटेंडेंट - 708 रुपये
एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर और डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव - 591 रुपये
आयु सीमा
डेवलपमेंट ऑफिसर पद - न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 45 साल.
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद - न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल.
वहीं, अन्य पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है.
हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 3 साल, एससी, एसटी कैंटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 साल और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 10 साल की छूट दी गई है.
सैलरी
डेवलपमेंट ऑफिसर - 25,000 रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर - 22,000 रुपये प्रतिमाह
एनिमल अटेंडेंट - 20,000 रुपये प्रतिमाह
एनिमल हसबैंडरी एडवांस्टमेंट सेंटर डायरेक्टर - 15,000 रुपये प्रतिमाह
डिजिटल मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव - 15,000 रुपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
भारतीय पशुपालन विभाग द्वारा ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.