Government Jobs 2022: बिहार में इस समय सरकारी नौकरी का शानदार अवसर है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ( Bihar Public Service Commission ) ने असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) और असिस्टेंट मौलवी (Assistant Maulvi) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 दिसंबर से होगी. इच्छुक कैंडिडेट्स BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की लास्ट डेट 
असिस्टेंट टीचर और असिस्टेंट मौलवी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए आखिरी तारीख का इंतजार बिल्कुल भी न करें, बल्कि समय रहते एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम सेकंड डिवीजन अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही बी.एड/एम.एड/पीएचडी की डिग्री भी होनी चाहिए.
असिस्टेंट मौलवी के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम सेकेंड डिवीजन मार्क्स के साथ इंग्लिश सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बी.एड/एम.एड/पीएच.डी की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु  21 साल तय की गई है. जबकि, पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 है. वहीं, महिला और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. 
एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.