Indian Navy Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो देश सेवा करने का जज्बा रखते हैं, उनके पास शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन नेवी (Indian Navy) ने 100 पदों पर निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशयल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन नेवी के तहत अग्निवीर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 17 दिसंबर 2022 तक का समय है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत नेवी में अग्निवीर के कुल 100 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडियन नेवी में हो रही अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास की योग्यता होनी जरूरी है. 
इसके अलावा कैंडिडेट्स को नामांकन के समय अविवाहित होने का प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा. 


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का जन्म 31 अक्टूबर 2005 से 1 मई 2022 के बीच हुआ हो. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए  कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम/लिखित परीक्षा/पीएफटी/प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 
फाइनल भर्ती चिकित्सा परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. आपको बता दें कि अग्निवीर भर्ती योजना के तहत कैंडिडेट्स का चयन 4 वर्षों के लिए किया जाएगा.


सैलरी
अग्निवीर पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर  30,000 से 40,000 प्रतिमाह तक दिया जाएगा. इसके अलावा यात्रा भत्ते भी दिया जाएगा.


एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 550 रुपये का भुगतान करना होगा. 


ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन करने वाले योग्य अभ्यर्थियों को ऑफिशयल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इच्छुक कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि लास्ट डेट से पहले ही आवेदन कर दें, उसके बाद फॉर्म एक्सेप्ट नहीं कि जाएंगे.