Government Jobs 2022: SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने की गोल्डन अपॉर्चुनिटी, जल्द करें अप्लाई, ये रही तमाम डिटेल्स
Specialist Cadre Officer Jobs: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के तहत कुल 65 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक कैंडिडेट्स एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Government Jobs 2022: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों को भरा जाना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 नवंबर 2022 से जारी है. कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. यहां हम आपको एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती 2022 से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
आवेदन करने की लास्ट डेट
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 65 रिक्त पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में मैनेजर के 64 और सर्किल एडवाइजर का 1 पद शामिल है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
1.मैनेजर (प्रोजेक्ट्स-डिजिटल पेमेंट्स) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक/एमसीए/एमबीए/पीजीडीएम या समकक्ष योग्यता मांगी गई है.
2.मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी ने रेग्यूलर बेस पर एमबीए किया हुआ हो.
3.सर्किल एडवाइजर के पदों पर आर्म्ड फोर्सेज से रिटायर कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के सिलेक्शन के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यह इंटरव्यू 100 नंबर्स का होगा.
इस भर्ती के लिए जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन की सभी लिंक आपको उपलब्ध कराई जा रही हैं. यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन 1 देखने के लिए क्लिक करें
भर्ती नोटिफिकेशन 2 देखने के लिए क्लिक करें