Government Jobs: BRO ने रेडियो मैकेनिक समेत कई पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, देखें तमाम डिटेल्स
BRO Recruitment 2023: बीआरओ ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर से सीमा सड़क संगठन ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में ही किए जा सकेंगे.
BRO Recruitment 2023: सीमा सड़क संगठन ( Border Roads Organisation ) में नौकरी पाने का शानदार मौका है. दरअसल, बीआरओ (BRO) ने कुल 567 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2022 से ऑफलाइन मोड के जरिए सीमा सड़क संगठन ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जारी भर्ती नोटिफिकेशन के तहत रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर संचार, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पदों पर भर्तियां होती है. आवेदन से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
आवेदन प्रक्रिया
31 दिसंबर 2022 से अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा कर सकेंगे.
वैकेंसी डिटेल
बीआरओ की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, ड्राइवर मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (ओजी), वाहन मैकेनिक, एमएसडब्ल्यू ड्रिलर, एमएसडब्ल्यू मेसन, एमएसडब्ल्यू पेंटर और एमएसडब्ल्यू मेस वेटर के कुल 567 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
सीमा सड़क संगठन ग्रुप सी भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को निम्न चरणों से होकर गुजरना होगा.
लिखित परीक्षा
पीएसटी/पीईटी
व्यापार परीक्षण
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल परीक्षा
आवेदन शुल्क
सीमा सड़क संगठन ग्रुप सी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है.
आयु सीमा
बीआरओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज फोटो
शुल्क रसीद
निवास प्रमाण
जरूरी शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट
जन्म की तारीख
जाति प्रमाण पत्र
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का प्रमाण
डिस्चार्ज प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
पीएच प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
सभी प्रशंसापत्र की प्रतियां राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित या स्व-सत्यापित होनी चाहिए.