शराब के नशे में इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर तारों पर सो गया नशेड़ी, Video देख बौखलाए लोग
Advertisement
trendingNow12584007

शराब के नशे में इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर तारों पर सो गया नशेड़ी, Video देख बौखलाए लोग

Electric Pole Watch Video: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम ने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को मांडू बाबू नाम का शख्स नशे की हालत में बिजली के पोल पर चढ़ गया और तारों में लेट गया.

 

शराब के नशे में इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर तारों पर सो गया नशेड़ी, Video देख बौखलाए लोग

Climbs On Electric Pole: आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मान्यम ने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसकी वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मंगलवार को मांडू बाबू नाम का शख्स नशे की हालत में बिजली के पोल पर चढ़ गया और तारों में लेट गया. जानकारी के मुताबिक, मांडू बाबू अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ऐसे में मांडू बाबू ने मां पर पैसे देने का दबाव बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया और बिजली के तारों पर लेट गया.

मांडू बाबू पहले से ही शराब के नशे में था. ऐसे में इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़कर उसने जमकर हंगामा किया. गांव वालों ने जैसे ही मांडू बाबू को तार पर लेटा देखा तो तुरंत बिजली विभाग से बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी. यह घटना पूरे देश में वायरल हो गई, जब लोगों ने देखा कि युवक बिजली के खंभे के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है, जबकि उसकी हालत में पूरी तरह से असमंजस था.

बिजली के खंभे पर चढ़ता युवक

घटना के वक्त, व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था और उसकी स्थिति अत्यधिक खतरनाक थी. गांववाले जल्दी से उस व्यक्ति के पास पहुंचे, लेकिन वह उनकी बातों को न सुनते हुए खंभे के शीर्ष पर चढ़ गया. लोगों को डर था कि अगर वह बिजली के तारों को छू लेगा, तो जान का खतरा हो सकता है. इसके बाद उन्होंने तुरंत ट्रांसफॉर्मर को बंद कर दिया ताकि बिजली का प्रवाह रोका जा सके.

 

 

युवक फिर भी चढ़ाई करता रहा और अंत में वह बिजली के तारों पर लटकने लगा. कुछ समय के लिए वह हवा में झूलता हुआ नजर आया और लोग घबराए हुए थे. उनका डर था कि वह गिर सकता है और गंभीर रूप से घायल हो सकता है. हालांकि, युवक नशे में होने के कारण किसी भी प्रकार की चेतावनी या मदद का जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद, गांववाले बखूबी स्थिति को संभालते हुए युवक को नीचे लाने में सफल रहे. बिजली की सप्लाई को काटकर उन्होंने उसे तारों से सुरक्षित रूप से नीचे उतारा. यह ड्रामाई बचाव कार्य एक वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की नशे में धुत अवस्था में बिजली के खंभे पर चढ़ने के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन स्थानीय लोगों के त्वरित निर्णय और साहसिक प्रयासों से उसकी जान बच गई.

Trending news