CISF Assistant Sub Inspector And Head Constable Jobs 2022: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रह हैं, तो शानदार मौका हाथ से जाने न दें और फटाफट सीआईएसएफ भर्ती के लिए अप्लाई कर दें. दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके मुताबिक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्तियां की जानी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक कैंडिडेट्स फौरन अप्लाई कर दें, क्योंकि इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर है. कैंडिडेट्स CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 


आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स इतना अच्छा अवसर हाथ से न गवाएं और फौरन आवेदन कर दें. 
 
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन कुल पदों में कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली और वेल्डर के पद शामिल है.  इनमें से 69 महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं. जबकि,  मेल कैंडिडेट्स के लिए 641 और एक्स-सर्विसमेन के लिए 77 पद आरक्षित हैं. 


एप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, रिजर्व कैंटेगरी के अभ्यर्थियों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 


जानें कितना मिलेगा वेतन
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. 


एज लिमिट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 के बीच है. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है. 


शारीरिक मापदंड
मेल कैंडिडेट्स की ऊंचाई 165 सेमी और फीमेल कैंडिडेट्स की ऊंचाई 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. 


सिलेक्शन प्रोसेस
शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
डॉक्यूमेंटेशन
ओएमआर/सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा 
स्किल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं. 
इसके बाद लॉगइन पेज पर क्लिक करें.
यहां दिए गए 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल दर्ज करें.
अब 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें.