Indian Navy SSR MR Recruitment 2022: युवाओं के पास इंडियन नेवी जॉइन करने की गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSR) और MR के जरिए अग्निवीरों (Agniveer) के पदों को भरा जाना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल समाप्त होने जा रही है. आज 16 तारीख हो चुकी है और कैंडिडेट्स के पास आज का और कल का दिन बाकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2022 है. कैंडिडेट्स अब तक इन पदों के लिए किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


ऑनलाइन आवेदन करने लास्ट डेट
इंडियन नेवी में अग्निवीरों पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स के पास 17 दिसंबर 2022 तक का समय है. ऐसे में कैंडिडेट्स जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें, वरना शानदार मौका हाथ से निकल जाएगा. 


वैकेंसी डिटेल 
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इंडियन नेवी एसएसआर एमआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स का जन्म 1 मई 2002 - 31 अक्टूबर 2005 के बीच हुआ हो.


परीक्षा शुल्क
इंडियन नेवी एसएसआर एमआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपये का भुगतान करना होगा. 


सिलेक्शन प्रोसेस
इंडियन नेवी एसएसआर एमआर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन इन चरणों के आधारों पर किया जाएगा
कैंडिडेट्स की शॉर्टलिस्टिंग कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर की जाएगी
लिखित परीक्षा
पीएफटी और प्रारंभिक चिकित्सा
फाइनल भर्ती मेडिकल टेस्ट