ONGC MRPL Recruitment 2022: अगर आप ओएनजीसी में जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, ओएनजीसी (ONGC) ने मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्तियां निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी ONGC MRPL की ऑफिशियल वेबसाइट mrpl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें. 


आवेदन करने की लास्ट डेट 
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2023 है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 78 पदों को भरा जाएगा.
केमिकल - 28 पद 
मैकेनिकल - 24 पद
सिविल - 2 पद 
इलेक्ट्रिकल - 7 पद
इंस्ट्रुमेंटेशन - 11 पद
कंप्यूटर साइंस- 5 पद
केमेस्ट्री - 1 पद


आयु सीमा 
अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल है. अधिकतम स्वीकार्य आयु तय करने की कटऑफ डेट 15 जनवरी 2023 होगी. 
ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट दी गई है. 
एससी/एसटी कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट दी गई है. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बीई/बीटेक/एमएससी की डिग्री होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी जरूरी है. 


एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 118 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिकों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है.