Government Jobs: इंडियन एयर फोर्स के कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए Registration की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
Government Jobs: भारतीय वायु सेना ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है जिसकी आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2022 है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी फटाफट से अपना रजिस्ट्रेशन कर लें.
IAF AFCAT 2023 Registration: अगर आप इंडियन एयर फोर्स (IAF) जॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. भारतीय वायु सेना में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2022) के तहत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे फटाफट कर दें. कैंडिडेट्स एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट्स careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
आईएएफ परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 30 दिसंबर 2022 शाम पांच बजे तक है. ये आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम फ्लाइंग ब्रांच के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.
ट्रेनिंग कार्यक्रमों की ड्यूरेशन
इन पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स के लिए वायु सेना एकेडमी डंडीगल, हैदराबाद में जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में सभी पाठ्यक्रमों के लिए ट्रेंनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वायु सेना प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल) शाखाओं के लिए ट्रेनिंग की अवधि 74 सप्ताह और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्नीकल) शाखाओं के लिए 52 सप्ताह है. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को कमीशन ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है.
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल/नॉन-टेक्नीकल) शाखाओं के लिए न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 26 साल होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
एएफसीएटी के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान किया जाएगा. जबकि, एनसीसी के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
फिजिकल फिटनेस
कैंडिडेट्स को 10 मिनट में 1 मील (1.6 किमी) दौड़ना होगा. इसके अलावा 10 पुशअप्स और 3 चिनअप्स करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स के चयन के लिए एएफसीएटी लिखित परीक्षा समेत तीन राउंड का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्ट/इंटरव्यू राउंड होंगे.