Government Jobs: IGNOU ने पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, पत्रकारिता के कैंडिडेट्स को वरीयता
IGNOU PRO Recruitment 2022: इग्नू ने पीआरओ के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए पर योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इग्नू पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां देखें अन्य डिटेल्स...
IGNOU Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो बेहतरीन जॉब की तलाश कर रहे हैं. उनके पास एक शानदार मौका है. दरअसल, इग्नू ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) के पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपना यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
आवेदन करने की लास्ट डेट
पीआरओ पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 है. आवेदन की लास्ट डेट के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री होनी चाहिए. वहीं, पत्रकारिता की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
इतना मांगा है एक्सपीरियंस
पीआरओ के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कम से कम 15600-39100 (पीबी-3, जीपी-5400) के वेतनमान में पब्लिक रिलेशन में कम से कम 8 साल का कार्यानुभव होना चाहिए.
इसके अलावा यूनिवर्सिटी/हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार सामग्री तैयार करने वाले कैंडिडेट्स को प्रायरिटी दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
इग्नू के पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला कैंडिडेट्स को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, दिव्यांग कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर प्रो वैकेंसी के लिंक पर क्लिक करें.
आपको एक नए पेज पर रीडायेक्ट किया जाएगा, अब दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यहां लॉगइन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके आवेदन करें.
अब फॉर्म को सबमिट कर दें.