Intellectual Property India Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो एक शानदार जॉब अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के तहत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिया (Intellectual Property India) में वैकेंसी निकाली गई है. बौद्धिक संपदा भारत, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, कार्यालय महानियंत्रक पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और नागपुर स्थित भारतीय बौद्धिक संपदा (IP) कार्यालयों में पोस्टिंग दी जाएगी. यहां हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं. 


ऑफिशियल वेबसाइट 
इन विभिन्न पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ipindia.nic.in पर विजिट करना होगा.  


आवेदन की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 है.


आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 साल निर्धारित की गई है. 


आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से बीई, बीटेक, एलएलएम, पीजी इन जर्नलिज्म, ग्रेजुएशन समेत कई अन्य शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. पूरी वैकेंसी डिटेल भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई है. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.  


वैकेंसी डिटेल
कंसल्टेंट - 1 पद
सीनियर रिसर्च एसोसिएट -1 पद
रिसर्च एसोसिएट -1 पद
यंग प्रोफेशनल (इकोनॉमिक्स एंड डाटा मैनेजमेंट) - 3 पद
यंग प्रोफेशनल (आईटी-एआई, एमएल) - 2 पद
यंग प्रोफेशनल (पब्लिक पॉलिसी) - 1 पद
यंग प्रोफेशनल (मीडिया एंड कम्युनिकेशन) - 1 पद
यंग प्रोफेशनल (फाइनेंस) - 3 पद
यंग प्रोफेशनल (एचआर) - 3 पद


सिलेक्शन प्रोसेस
कंसल्टेंट और रिसर्च एसोसिएट के पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. जबकि, यंग प्रोफेशनल्स पदों के लिए रिटन एग्जाम और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.