BISAG-N Recruitment 2022-23: बीई और बीटेक कर चुके कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी ये योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए एक बेहद शानदार जॉब अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics And Information Technology) के तहत भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो-इंफॉर्मेटिक्स (BISAG-N) ने बंपर भर्ती निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती अभियान के तहत सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के पदों को भरा जाना है. इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स BISAG-N की ऑफिशियल वेबसाइट apps.bisag.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो-इंफॉर्मेटिक्स की ओर से सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के कुल 250 पदों को भरा जाएगा.


आवेदन की लास्ट डेट
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जनवरी 2023 है. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि इसके लिए कुछ ही दिन बाकी हैं.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास फर्स्ट डिवीजन यानी कि 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक (कंप्यूटर/आईटी) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स शैक्षिक योग्यता से जुड़ी और अधिक डिटेल्स जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 35,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.