Government Jobs: अगर आप 10वीं पास हैं और बीएसएफ (BSF) में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बढ़ई, स्टोर कीपर, मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, फिटर, वल्केनाइज ऑपरेटर समेत कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. कैंडिडेट्स ध्यान दें कि वे 3 जनवरी तक ऑफलाइन मोड में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 254 पदों को भरा जाना है. 
वाहन मैकेनिक- 100 पद
ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 12 पद
ब्लैक स्मिथ और टिन स्मिथ- 16 पद
पेंटर- 19 पद
असबाब- 18 पद
टर्नर- 15 पद
फिटर- 18 पद
वल्केनाइज ऑपरेटर- 19 पद
बढ़ई- 6 पद
स्टोर कीपर- 20 पद
स्टोर कीपर- 11 पद


जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही जिस विभाग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर रहा है, उसे उस विभाग कि तकनीकी जानकारी होनी चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा 3 में साल की छूट दी जाएगी.


जानें कितनी मिलेगी सैलरी
बीएसएफ भर्ती 2023 के तहत विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सातवें वेतनमान के मुताबिक 25,500-81,100 रुपये लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी. इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपये दी जाएगी. 


चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के लिए रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा. लास्ट राउंड में कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा. 


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. 
भर्ती के उद्घाटन पर क्लिक करें > एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. 
कैंडिडेट्स सही जानकारी के साथ अपना फॉर्म भरें.
निर्धारित प्रारूप में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें. 
जमा करने से पहले इसे वेरिफाई जरूर कर लें. 
दिए गए पते पर रजिस्टर पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन भेज दें.


ऑफलाइन जमा करें आवेदन
आवेदन फॉर्म भरकर इसे BSF ऑफिस के पते पर भेजना होगा. 
पता है- कार्यालय उप महानिरीक्षक (टीपीटी), महानिदेशालय, बीएसएफ, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003
(BSF Headquarter: Block 10, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003)


ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें