MP Excise Constable Recruitment 2022: एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट हैं. व्यापम ने एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिशन बोर्ड द्वारा एक्साइज कॉन्स्टेबल के पदों की संख्या बढ़ा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले इस भर्ती अभियान के जरिए 200 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी थी, अब इन पदों की संख्या को बढ़ाकर 462 कर दिया गया है. वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन की लास्ट डेट 24 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 29 दिसंबर 2022 कर दिया गया है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहत रिक्त पदों की संख्या बढ़ाकर 462  कर दी गई है. 


आवदेन के लिए जरूरी योग्यता
एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी विषय में 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए.


आयु सीमा
एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 


चयन प्रक्रिया
इस पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2023 को किया जाएगा. 100 नंबर के पेपर में एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाएंगे.  पास होने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को न्यूनतम 60 प्रतिशत और एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं. 
यहां होमपेज पर 'Online Form -Van Rakshak & Kshetra Rakshak (Karyapalik) (Van Vibhag), Jail Prahari (Karyapalik)(Jail Vibhag) Direct Recruitment Test- 2023 Start From 20/01/2023' लिंक पर क्लिक करें. 
इसके बाद यहां एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
अगले पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें. 
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 
अब फीस भरें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें.
अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.