MP Teacher Recruitment 2023: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा 2023 से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आयोग ने राज्य में माध्यमिक स्कूलों के टीचर भर्ती के लिए होने वाली आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा 1 मार्च 2023 से आयोजित की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफिशियल वेबसाइट 
एमपी टीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले एमपी पीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. 


महत्वपूर्ण तारीखें
एमपी पीईटी 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स 12 जनवरी 2023 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. 
इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जनवरी 2023 है. 
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 1 फरवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा. 
शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी. 


एप्लीकेशन फीस
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. 
जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये देना होगा. यह फीस प्रति प्रश्नपत्र के अनुसार देनी होगी. वहीं, कैंडिडेट्स को 60 रुपये पोर्टल फीस या सिटीजन यूजर के जरिए लॉगइन करने पर 20 रुपये देने होंगे. 


जरूरी योग्यता
संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सेकंड डिवीजन के साथ बीएड या समकक्ष होना चाहिए. 


शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालिफाई नंबर
शिक्षक पात्रता परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कम से कम 50 प्रतिशत नंबर और अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को न्यूनतम 60 फीसदी नंबर हासिल करना जरूरी है. वहीं, दूसरे राज्यों के रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एग्जाम क्लियर करने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना होगा. 


जानें कितनी मिलेगी सैलरी 
चयनित कैंडिडेट्स को 36,000 रुपये + मंहगाई भत्ता दिया जाएगा.