Government Jobs: बैंकिंग सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने कुछ पदो पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसबीआई में 54 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2022 है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी डिटेल्स 
एसबीआई भर्ती 2022 के तहत कुल 54 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेगुलर और संविदा दोनों के पदों को भरा जाएगा. 


आवेदन की लास्ट डेट
एसबीआई में निकली इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 29 दिसंबर 2022 तक का समय है. 


जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 
एसबीआई में निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेगुलर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा. 
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत संविदा के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 


एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एससी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क में छूट दी गई है.


ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें. 
इसके बाद कैंडिडेट्स फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.