Government Jobs: तेलंगाना के पशुपालन विभाग में निकली भर्ती, वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर करें आवेदन
Government Jobs: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन 30 दिसंबर से अप्लाई कर सकते हैं.
TSPSC Recruitment 2022: तेलंगाना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार मौका है. दरअसल, तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन (CLASS-A & B) के पदों पर भर्ती निकाली है. इस पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स TSPSC की ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 30 दिसंबर से होगी. अगर आप इन पदों पर आवेदन के इच्छुक है, तो इससे जुड़ी अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करते रहे. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 185 पदों को भरा जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से कर सकेंगे.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होना चाहिए. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स योग्यता से जुड़ी डिटेल्स जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
आयु सीमा
वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 44 साल निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 200 और 120 रुपये यानी की कुल 320 रुपये का भुगतान करना होगा.