Jobs: हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी में अप्रेंटिसशिप करने का मौका, कैंडिडेट्स 30 जनवरी तक करेंअप्लाई
HESCL Recruitment 2023: हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड में अप्रेंटिस पदों के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है, ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
Hubli Electricity Supply Company Limited Recruitment 2023: युवाओं के पास हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड में नौकरी पाने का शानदार मौका है. आपको बता दें कि हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती (Apprentice Vacancy) निकाली है. यहां आपको भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल्स दी जा रही है.
संस्थान ने 200 ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस (Apprentice) पदों को भरने के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अप्रेंटिसशिप के लिए इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
इच्छुक कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए NATS पोर्टल portal.mhrdnats.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 है.
हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2023 है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
बीई ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के पद 125 पद खाली है.
वहीं, डिप्लोमा होल्डर इन इलेक्ट्रिकल एंड इंजीनियरिंग के 75 पदों को भरा जाना है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है.
डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9,000 रुपये प्रतिमाह और डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 8,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन उन्हें क्वॉलिफाइंग एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर जानकारी दी जाएगी.