IB Recruitment 2023: केंद्र सरकार के खुफिया विभाग में नौकरी की भरमार है. सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए योग्यता 10वीं पास मांगी गई है. दरअसल, खुफिया विभाग (Intelligence Bureau) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जिक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के हजारों पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईबी ने इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी भारत सरकार के इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट में निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो बिना देर किए फटाफट आवेदन कर दें, फिर ऐसा शानदार मौका नहीं मिलेगा. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जिक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 1675 पदों को भरा जाना है. 


ऑफिशियल वेबसाइट
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा. 


आवेदन की प्रक्रिया लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2023 तक है. आवेदन के लिए अभी कुछ दिन बाकी है. ऐसे में कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार न करें, उससे पहले ही आवेदन कर दें.  


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
एसए/एग्जिक्यूटिव और एमटीएस पदों पर आवेदन वाले कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. 


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित है. उम्र की गणना 10 फरवरी 2023 के आधार पर होगी. रिजर्व कैटेगरी को केंद्र सरकार के नियमानुसार ओबीसी को 3 साल और एससी, एसटी के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी है. 


एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान चालान के जरिए भी कर सकेंगे, जिसके लिए 14 फरवरी तक का समय दिया गया है.