HPPSC Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश में फाइनेंस डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स (Candidates) के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल सरकार फाइनेंस डिपार्टमेंट के खाली पदों पर भर्ती करने जा रही है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने हिमाचल प्रदेश वित्त (Finance) और लेखा सेवाओं (Accounting Services) के तहत सेक्शन ऑफिसर (Section Officer) के खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 4 अक्टूबर 2022 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेक्शन ऑफिसर के कुल पद 
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सेक्शन ऑफिसर के कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं तो फौरन अप्लाई कर दें, ताकि मौका हाथ से निकल न जाएं.  


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदक के पास  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
इसके अलावा अभ्यर्थी ने हिमाचल प्रदेश राज्य के विभाग/बोर्ड/निगम/स्वायत्त निकाय/यूनिवर्सिटी/सहकारी बैंक में 3 साल की नियमित सेवा की हो. 


जानें किस कैटेगरी के लिए कितना है आवदेन शुल्क
1.सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
2.एससी/एसटी/ओबीसी/बीपीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.


जानें कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 10300 - 34800+ (जीपी 5000) रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 


जानें आवेदन करने का आसान तरीका
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं.
2.यहां होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
4.अभ्यर्थी मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें. 
5.अभ्यर्थी इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.