नई दिल्ली. भारतीय तटरक्षक यानि इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) भर्ती की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. रक्षा मंत्रालय के अधीन तटरक्षक बल ने नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों पर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए 350 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ERMS 3479 Job: जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड और किस महीने होगी परीक्षा


ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आवेदन की योग्यता को पूरा करते हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. 


आवेदन की योग्यता
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती अधिसूचना 2021 के अनुसार नाविक पदों के लिए वे ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ और फिजिक्स विषयों के साथ 10+2 उत्तीर्ण किया हो. जबकि, नाविक पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 


ITI पास के लिए 1500 पदों पर यहां निकली भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी


ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती का फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
- इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


WATCH LIVE TV