IIT Delhi Jobs 2022: सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, देखें डिटेल्स
IIT Delhi Recruitment 2022: आईआईटी दिल्ली में सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.
IIT Delhi Recruitment 2022: आईआईटी दिल्ली में वैकेंसी का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi) में विभिन्न पदों वैकेंसी निकली है. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, डिप्टी रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों को भरा जाना है.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को आकर्षक सैलरी मिलेगी. इच्छुक कैंडिडेट्स आईआईटी दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
लास्ट डेट
आईआईटी दिल्ली भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थी 30 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 19 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिसमें सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के 2 पद, प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसर के 7 पद, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर का 1 पद, डिप्टी रजिस्ट्रार के 2 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 3 पद, मेडिकल ऑफिसर के 2 पद और असिस्टेंट स्टुडेंट काउंसलर के 2 पदों को भरा जाना है.
सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स का 7वें सीपीसी के अनुसार मैट्रिक्स-
सुपरिटेंडिंग इंजीनियरः लेवल 13
प्रिंसिपल टेक्निकल ऑफिसरः लेवल 12
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसरः लेवल 12
डिप्टी रजिस्ट्रारः लेवल 12
असिस्टेंट रजिस्ट्रारः लेवल 10
मेडिकल ऑफिसरः लेवल 10
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप-ए पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. अभ्यर्थियों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान पेमेंट गेटवे से करना होगा.
ऐसे आवेदन करें
इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को उसकी हार्ड कॉपी नई दिल्ली के एड्रेस पर भेजना होगा. कैंडिडेटेस ऑनलाइन फॉर्म को जिस लिफाफे के जरिए भेजेंगे उस पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ.... लिखें.
पता है- रिक्रूटमेंट सेल, रूम 207/C-7, एडज्वाइनिंग टू डिप्टी डायरेक्टर ऑफिसर, आईआईटी दिल्ली, हौज खास, नई दिल्ली-110016