IIT Mandi Recruitment 2022: ऐसे अभ्यर्थी जो बढ़िया नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology)  ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती आईआईटी मंडी (IIT Mandi) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) के पदों पर भर्ती निकाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर अकाउंटेंट (Junior Accountant), जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) और स्पोर्ट्स ऑफिसर (Sports officer) के पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट oas.iitmandi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, कैंडिडेट्स जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर दें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है. 


कुल वैकेंसी
इस भर्ती के जरिए नॉन-टीचिंग स्टाफ के कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन कुल पदों में जूनियर अकाउंटेंट के 8, जूनियर असिस्टेंट के 25 और स्पोर्ट ऑफिसर के 2 पद शामिल हैं. 


अंतिम तिथि
 कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 28 अक्टूबर 2022 तक  एप्लीकेशन  अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें. आवेदन की आखिरी तारीख में कम ही दिन बाकी है ऐसे में जल्द से जल्द फॉर्म भर दें.


एज लिमिट
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसके मुताबिक जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल और स्पोर्ट ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय की गई है. 


आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 400 रुपये और  एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 300 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे.


आवेदन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
1.आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट oas.iitmandi.ac.in पर जाएं.
2.इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment/Career पेज पर जाएं.
3.यहां दी गई संबंधित लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
4.अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करें.
5.इसके बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें.