IIT Ropar Recruitment 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ (IIT Ropar) में नॉन टीचिंग पदों पर नौकरी का शानदार मौका है. आईआईटी ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रकिया जारी है, जो 15 फरवरी को समाप्त होने जा रही है. बता दें कि इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन आवेदन के लिए आईआईटी रोपड़ की ऑफिशियल वेबसाइट iitrpr.ac.in पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर संस्थान के निर्धारित पते पर भेजना होगा. 


आवेदन की लास्ट डेट
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 फरवरी को शाम 5 बजे तक जमा होंगे. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स निर्धारित समय सीमा से पहले एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. लास्ट डेट के बाद संस्थान द्वारा किसी भी आवेदन पर विचार नहीं करेगा. 


ये रही वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 33 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर - 1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 1
असिस्टेंट रजिस्ट्रार - 5
प्लेसमेंट ऑफिसर - 1
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर -1
सिक्योरिटी ऑफिसर -1
मेडिकल ऑफिसर - 1
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर - 1
जूनियर सुपरिटेंडेंट - 1
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक/सिविल/पीएच) - 3
स्टाफ नर्स - 2
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - 1
जूनियर असिस्टेंट - 7
जूनियर असिस्टेंट - 7


एज लिमिट
आईआईटी भर्ती 2023 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 27 और अधिकतम आयु 55 साल निर्धारित की गई है. 


एप्लीकेशन फीस
नुन टीचिंग स्टाफ पदों आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, कुछ पदों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये देना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई आई-कलेक्ट के जरिए करना होगा. 


जानें सैलरी कितनी होगी
नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी.


इस पते पर भेजें आवेदन 
डिप्टी रजिस्ट्रार, भर्ती सेल, आर.एन.ओ. 237, दूसरी मंजिल, एम. विश्वेश्वरैया ब्लॉक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूपनगर-140001