Income Tax Recruitment 2022: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आयकर विभाग द्वारा रोजगार समाचार पत्र में 3 सितंबर 2022 को एक नोटिस रिलीज किया था. इस नोटिस के मुताबिक विभाग ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income Tax Inspector) और टैक्स असिस्टेंट (Tax Assistant) के पदों के लिए भर्ती निकाली है. उत्तर पूर्वी क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2022 है. अभ्यर्थी इस डेट तक या फिर इससे पहले ऑफलाइन मोड के जरिए इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.


जाने किसके लिए है यह नियुक्ति 
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह भर्ती मेधावी खिलाड़ियों के लिए है. इन पदों पर ऐसे कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी, जिसने किसी भी स्पोर्ट्स या गेम्स में पार्टिसिपेट किया हो. साथ ही अभ्यर्थी विज्ञापन में निर्धारित मापदंडों को पूरा करता हो. 


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
 इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप अभ्यर्थी के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त डिग्री होना जरूरी है. 
टैक्स असिस्टेंट- इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड भी फास्ट होनी चाहिए.


आयु सीमा
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.  
टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.


जानें कितना मिलेगा वेतन
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 9300-34800 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
टैक्स असिस्टेंट के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 5200-20200 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन अतिरिक्त/संयुक्त आयकर आयुक्त (मुख्यालय और टीपीएस) के ऑफिस में जमा कर सकते हैं. इसका पता है-
'मुख्य आयकर आयुक्त, एनईआर, पहली मंजिल, आयकर भवन, ईसाई बस्ती, जी.एस. रोड, गुवाहाटी, असम - 781005 
ध्यान दें कि इस पते पर आवेदनडाक द्वारा/हाथ से  भेजे, ताकि 16 सितंबर 2022 या उससे पहले शाम 5 बजे तक आवेदन संबंधित कार्यालय में पहुंच सकें.


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें