Indian Army Sarkari Naukri: इंडियन आर्मी में आए दिन वैकेंसी निकलती रहती है. हाल ही में आर्मी ने एक रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत आवेदन मांगे है. अगर आप मांगी गई योग्यता रखते हैं तो आपके पास इंडियन आर्मी जॉइन करने का शानदार मौका है. दरअसल, इंडियन आर्मी (Indian Army) कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रिक्त पदों पर एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets) की नियुक्तियां की जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती के लिए अनमैरिड मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक कैंडिडेट्स आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. 


आवेदन की लास्ट डेट
इंडियन आर्मी भर्ती 2023 के तहत एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2023 है. 


वैकेंसी डिटेल
इंडियन आर्मी की ओर से इस भर्ती अभियान के तहत कुल 55 पदों पर नियुक्तियां होनी है, जिसमें से एनसीसी के मेल कैंडिडेट्स के लिए 50 पद और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 5 रिक्त पद हैं. 


निर्धारित आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 19 साल और अधिकतम 25 साल के बीच होनी चाहिए.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ कॉलेज से प्राप्त डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है, जिसमें सभी साल के नंबरों को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 50 फीसदी नंबर होने जरूरी है. 
ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि उनके अपने संबंधित डिग्री प्रोग्राम के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे साल में कम से कम 50 फीसदी टोटल ग्रेड प्वाइंट औसत हासिल हो. 
वहीं, अभ्यर्थियों ने एनसीसी के सीनियर डिवीजन/विंग में कम से कम दो या तीन साल (जैसा लागू हो) के लिए अपनी सर्विस दी हो. 


इंडियन आर्मी भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें. 
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें. 
अब भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे