नई दिल्ली: Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल है. भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां करें अप्लाई
अभ्यर्थी joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर 17 दिसंबर 2021 से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. अभ्यर्थी योग्यता व सिलेक्शन प्रोसेस ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जाकर भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों पर जॉइनिंग होगी. 


यह भी पढ़ेंः- UPSC MAIN Admit Card 2021 जारी, डाउनलोड @upsc.gov.in


वैकेंसी डिटेल (Indian Coast Guard Recruitment 2021 Vacancy Detail)


  • GD, CPL (SSA)- 40 

  • टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल)- 10


योग्यता (Indian Coast Guard Recruitment 2021 Eligibility) 


  • जनरल ड्यूटी: अभ्यर्थियों के पास किसी भी रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. गणित, फिजिक्स, इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. 

  • वाणिज्यिक पायलट प्रवेश- 60 फीसदी अंकों के 12वीं कक्षा पास की हो, फिजिक्स और गणित सब्जेक्ट शामिल हो. नागरिक उड्ड्यन महानिदेशक (DGCA) द्वारा जारी किया हुआ लीगल पायल लाइसेंस (CPL) होना चाहिए.  

  • टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल): 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. 

  • इंजीनियरिंग- नौसेना, वास्तुकला, यांत्रिक, समुद्री, मोटर वाहन, मेक्ट्रोनिक्स, औद्योगिक और उत्पादन, धातु विज्ञान, डिजाइन, वैमानिकी, एयरोस्पेस की डिग्री होनी चाहिए. 

  • इलेक्ट्रिकल: विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, पावर इंजीनियरिंग, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री जरूरी है. 


यह भी पढ़ेंः- SSC GD Constable Exam 2021: खत्म हुए एग्जाम, जानें कब तक आएगी 'आंसर-की'


उम्र सीमा (Indian Coast Guard Recruitment 2021 Age Limit)


  • जनरल ड्यूटी- एक जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म हुआ हो.

  • कमर्शियल पायलट एंट्री (CPL-SSA)- एक जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म हुआ हो.  

  • टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल)- एक जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म हुआ हो. 


यह भी पढ़ेंः- UPSC NDA-II Result: आयोग ने जारी किया रिजल्ट, Direct Link से करें चेक


WATCH LIVE TV