Indian Coast Guard Recruitment 2022: 300 पदों पर निकली भर्ती, जल्द शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल
Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाला है. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 सितंबर 2022 से हो रही है. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल रिक्त पद 300 हैं.
Indian Coast Guard Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक(General Duty), नाविक(Domestic Branch) और यांत्रिक 01/2023 बैच के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 8 सितंबर 2022 से हो रही है. इन पदों पर भर्ती के लिए कुल रिक्त पद 300 हैं.
सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि कैंडिडेट केवल एक पद नाविक(जनरल ड्यूटी), नाविक(डोमेस्टिक), यांत्रिक(मैकेनिकल), यांत्रिक(इलेक्ट्रिक) या फिर यांत्रिक(इलेक्ट्रॉनिक) के लिए ही अप्लाई कर सकता है. अगर कैंडिडेट्स मल्टीपल पदों के लिए एप्लीकेशन अप्लाई करते हैं तो इस परीक्षा के लिए उस कैंडिडेट की उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी. इसके अलावा अगर एक से ज्यादा पद के लिए एप्लीकेशन अप्लाई करते हैं तो परीक्षा फीस वापस नहीं की जाएगी.
योग्यता
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक पदों के लिए 10 वीं और 12 वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है.
महत्वपूर्ण तारीखें
इंडियन कोस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करने की तारीख 8 सितंबर 2022 है. इसकी लास्ट डेट 22 सितंबर 2022 शाम 5:30 तक है. एडमिट कार्ड जारी करने और परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी.
आयु सीमा
न्यूनतम उम्र - 18 वर्ष
अधिकतम उम्र - 22 वर्ष
नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
वैकेंसी डिटेल- कुल पद 300
नाविक (जनरल)- 225
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच)- 40
यांत्रिक(मैकेनिकल)- 16
यांत्रिक(इलेक्ट्रिक)- 10
यांत्रिक(इलेक्ट्रॉनिक)-9
परीक्षा फीस
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए - 250 रुपये
एससी, एससी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को किसी तरह का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
इस आधार पर होगा कैंडिडेट्स का सलेक्शन
भर्तियों का सलेक्शन स्टेज I, II, III और IV में कैंडिडेट्स की परफॉर्मेंस और पद के लिए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर योग्यता के ऑल इंडिया ऑर्डर ऑफ मेरिट पर आधारित है . आईसीजी में भर्ती के लिए स्टेज I, II, III, IV की क्लियरिंग और ट्रेनिंग में संतोषजनक परफॉर्मेंस जरूरी है. सलेक्शन प्रोसेस के स्टेप I, II, III और IV के दौरान सभी अभ्यर्थियों का जरूरी तौर पर बायोमेट्रिक, फोटो पहचान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अधीन सलेक्शन किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को joinindiancoastguard.cdac.in पर लॉग इन करना है और ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्देशों का पालन करना है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 30 जून 2023 तक ई-मेल और मोबाइल नंबर की वैधता सुनिश्चित करनी है.
एडमिट कार्ड
इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को जारी किए जाएंगे जिन्होंने परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान कर दिया है और जो परीक्षा शुल्क में छूट के हकदार हैं.