Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में होने वाली नियुक्तियां केंद्र सरकार की उन शीर्ष नौकरियों में शामिल हैं, जिनकी तलाश कैंडिडेट्स को रहती हैं. अगर आप भी ऐसे ही किसी अवसर की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इंडियन नेवी (Indian Navy ) ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. भारतीय नौसेना द्वारा एसएससी ऑफिसर (SSC Officer) पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. 


ऑफिशियल वेबसाइट
अभ्यर्थी स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत भारतीय नौसेना की सूचना प्रौद्योगिकी (कार्यकारी शाखा) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें. 


कुल रिक्त पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 70 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी


आवेदन की लास्ट डेट
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 5 फरवरी 2023 तक का समय है. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं या 12वीं में इंग्लिश में कम से कम 60 फीसदी नंबर होने चाहिए. इसके साथ ही एमएससी, बीई, बीटेक, एम टेक कंप्यूटर विज्ञान,  कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, साइबर सुरक्षा, सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग, कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या बीसीए, बीएससी के साथ एमसीए कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी में पास होना जरूरी है. 


आयु सीमा
इन पदों पर वो ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे, जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो. 


ऐसे किया जाएगा
इन पदों पर अभ्यर्थियों के चयन के लिए अंकों के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एसएसबी (SSB) अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा. इसके बाद उनका फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. 


भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.