ISRO ने TGT PGT और PRT के पदों पर निकाली वैकेंसी, 1.5 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
ISRO TGT PGT PRT Recruitment 2022: इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. अभ्यर्थियों का सिलेक्शन स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की डिटेल अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
ISRO TGT PGT PRT Recruitment 2022: शिक्षक के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) व सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा (SDSC) की तरफ से प्राथमिक शिक्षक (PRT), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 28 अगस्त 2022 से पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन भर्ती का नोटिस 06 अगस्त के नियोजित समाचार पत्र और और इस ऑफिशियल वेबसाइट sdsc.shar.gov.in पर जारी किया गया था. बता दें कि परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड (Computer Based Test) में किया जाएगा. वहीं परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों का सिलेक्शन स्किल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट की डिटेल अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.
ISRO TGT PGT PRT Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
1. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (गणित) - 2 पद
2. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (फिजिक्स) - 1 पद
3. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (बायोलॉजी) - 1 पद
4. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (रसायन विज्ञान) - 1 पद
5. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) - 2 पद
6. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (अंग्रेजी) - 1 पद
7. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (रसायन विज्ञान) - 1 पद
8. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (जीव विज्ञान) - 1 पद
9. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीईटी-पुरुष) - 1 पद
10. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (पीईटी-महिला) - 1 पद
11. प्राइमरी टीचर (पीआरटी) - 5 पद
ISRO TGT PGT PRT Recruitment 2022: अधिकतम आयु सीमा
1. पीजीटी (PGT) पद के लिए आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा - 18 से 40 साल तक
2. टीजीटी (TGT) पद के लिए आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा - 18 से 35 साल तक
3. पीआरटी (PRT) पद के लिए आवेदन करने वालों के लिए अधिकतम आयु सीमा - 18 से 30 साल तक
ISRO TGT PGT PRT Recruitment 2022: सैलरी
1. पीजीटी (PGT) - 47,600 से लेकर 1,51,100
2. टीजटी (TGT) - 47,600 से लेकर 1,51,100
3. पीआरटी (PRT) - 35,400 से लेकर 1,12,400