JIPMER Group B Nursing Officer Recruitment 2022: नर्सिंग का कोर्स कर चुके ऐसे कैडिडेट्स के लिए शानदार मौका है, जो सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research) पुदुचेरी ने बंपर वैकेंसी निकाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिपमेर (JIPMER) पुदुचेरी ने ग्रुप बी के पदों के तहत नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. जिपमेर पुदुचेरी ने 3 नवंबर 2022 को भर्ती नोटिफिकेशन (सं.Admn-I/DR/1(3)/2022) जारी किया था. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 7 नवंबर 2022 से हो चुकी है.  


ऑफिशियल वेबसाइट
जिपमेर में नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट jipmer.edu.in पर विजिट करें. यहां भर्ती सेक्शन में सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के साथ अप्लाई लिंक अवेलेबल है. इसके जरिए निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन भरकर सबमिट करें. 


आवेदन की लास्ट डेट
नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए कैंडिडेट्स 1 दिसंबर 2022 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकेंगे.


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए नर्सिंग ऑफिसर के कुल 433 पदों को भरा जाना है. इन कुल पदों में से 175 पद अनारक्षित हैं, जबकि, ओबीसी के लिए 116, एससी के लिए 66, एसटी के लिए 33 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 43 पद रिजर्व हैं. 


एप्लीकेशन फीस
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एसएसी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1,200 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा.


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास नर्सिंग में बीएससी/बीएससी ऑनर्स/जीएनएम डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही 2 साल काम का अनुभव होना जरूरी है. वहीं, कैंडिडेट्स का भारतीय नर्सिंग परिषद या किसी राज्य के नर्सिंग परिषद में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. 


आयु सीमा
नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु 1 दिसंबर 2022 को 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.