Kasturba Gandhi Vidyalaya Vacancy 2022: इस दिनों बिहार में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका है, दरअसल, बिहार के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बंपर वैकेंसी निकली गई है. इन भर्तियों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक कस्तूरबा गांधी स्कूलों में कुल 3985 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में आपके पास इस अवसर का लाभ लेने का शानदार मौका है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कस्तूरबा गांधी विद्यालय भर्ती 2022 के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.bepcniyojan.in या www.bepcssa.in पर विजिट करें. 


आवेदन की लास्ट डेट
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2023 तक चलेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए मात्र एक ही दिन बाकी है, ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट अप्लाई कर दें. े


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार के कस्तूरबा गांधी स्कूलों में कुल 3985 विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वार्डन, फीमेल टीचर, लेखपाल, चौकीदार और रसोइया जैसे पदों को भरा जाना है. 


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
वार्डन कम टीचर/पार्ट टाइम टीचर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा डीएलएड/बीएड, शिक्षक पात्रता परीक्षा पास और पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है.
अकाउंटेंट कम असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए.
अनुसेवक और चौकीदार के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. 
मुख्य रसोइया और सहायक रसोइया पदों के लिए 5वीं/मैट्रिक पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. 


एज लिमिट 
अनरिजर्व कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स के लिए न्यूतनम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु  37 साल तय है. 
एससी, एसटी, ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनरिजर्व कैटेगरी की फीमेल कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. 
वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी.